माकपा समर्थित राज्य सरकार के कर्मचारियों की संस्था राज्य को-ऑर्डिनेशन कमिटी के आह्वान पर पहाड़ से सागर तक चलने वाले अधिकार – यात्रा ” आज चौरंगी होते हुए सुबह खड़गपुर पहुंचा व खड़गपुर एसडीओ कार्यालय के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने राय रखे।
ज्ञात हो कि 27फरवरी से 10 मार्च तक प्रस्तावित है जिसमे लोगों को साथ लेकर जन अधिकार को समर्पित यह यात्रा , लोगों से छीने जा रहे अधिकारों की पुनः स्थापना हेतु यह प्रस्तावित यात्रा कूचविहार से शुरु हो कोलकाता में समाप्त होगी।
इस यात्रा की जरिए जन-जागृती सहित प्रशासन के सम्मुख कुछ मांगे रखी गई जिसमें विभाजनकारी राजनीति को परास्त कर लोकतंत्र की पुनः बहाली की जाए, प्रशासन के सारे पद रिक्त पद पारदर्शी तरीके से भर्ती किए जाए, ठेके एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाये व अविलम्ब महार्घ भाता व महर्घ रिलीफ आरम्भ करना होग़ा .
अधिकार – यात्रा 3 मार्च पश्चिम मेदिनीपुर प्रवेश करेगी जो ढेडुआ , चांदड़ा , रंगामाटी होते हुए कलेक्ट्री मोड़ से गुज़री ओर मेदिनीपुर शहर का परिक्रमा कर शाम पंचूर चौक पर एक पथ- सभा हुई व 4 मार्च को अधिकार – यात्रा मेदिनीपुर शहर से खड़गपुर पहुंची व यहां से केशियाड़ी मोड़ व् बेलदा होते हुए एगरा में प्रवेश करेगी . यह जानकारी देते हुए राज्य कोआर्डिनेशन कमिटी की पश्चिम मेदिनीपुर शाखा लोगों से इस अधिकार – यात्रा को सफल बनाने की अपील भी की गई है .
साथ ही सामान्य जन को 14 मार्च के नवान्न अभियान में शामिल होने व सफल बनाने की भी अपील की है . इस अवसर पर माकपा नेता सबुज घोड़ुई, शेख कामरुज्जमान व अन्य पदयात्रा में शामिल हुए। कुल 35 लोग यात्रा में स्थायी तौर पर भाग ले रहे हैं।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com