टीएमसी ने किया जीएम के दौरे का विरोध, टीएमसी व आरपीएफ के बीच धक्कामुक्की, टीएमसी ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया, जीएमने कहा रुटीन विजिट, चुनाव से लेना देना नहीं 

Click link

खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ए. के श्रीवास्तव आज खड़गपुर दौरे में आए थे जिसका टीएमसी ने विरोध किया। टीएमसी कार्य़कर्ताओं ने जीएम के काफिले को रोकने की कोशिश की व गो बैक के नारे लगाए तो आरपीएफ व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। 

 टीएमसी नेता देबाशीष चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय रेलमंत्री के कहने पर जीएम ने दौरा किया फिलहाल चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए जीएम का दौरा अवैध है व वे लोग चुनाव आय़ोग से इसकी शिकायत करेंगे। ज्ञात हो कि जीएम के दौरे के मद्देनजर परंपरागत तरीके से आज भी बोगदा के अवैध दुकानों को कपड़े से ढ़ंक दिया गया था लेकिन देबाशीष चौधरी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कपडों को खोल दिया।

https://youtu.be/8m71mzZvBwE?si=L7LRb3MY9ZViURac

देबाशीष का कहना था कि रेल क्वार्टर व अन्य समस्याओं का जब अभी तक हल नहीं हुआ तो चुनाव के समय दौरे का कोई औचित्य नहीं. जीएम साउथ साइड वार्ड 26 में स्थित रेल क्वार्टर का दौरा करने पहुंचे थे। हंगामा के बाद जीएम ने मथुराकाठी नीमपुरा सहित कई अन्य इलाकों का दौरा किया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के पहले भी भाजपा व टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए थे।   

चुनाव से कोई लेना देना नहीं, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करना उनका ड्यूटीः जीएम

जीएम ए के श्रीवास्तव का कहना है था कि वह लगभग हर महीने विजिट करते हैं। खड़गपुर का एस्टाब्लिसमेंट काफी बड़ा है व कई तरह के काम करने होते हैं। बाहरी लोगों का सरकारी काम में दखल उचित नहीं उन्होने टीएमसी के आऱोप को अस्वीकार करते हुए कहा कि दौरे का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। बिजली की समस्या का ठीकरा उन्होने राज्य सरकार पर फोड़ते हए कहा कि बिजली राज्य सरकार को उपलब्ध कराना चाहिए यह उसकी नाकामी है। 

REGULATION OF TRAINS

DUE TO DEVELOPMENTAL WORKS IN ADRA DIVISION

Kolkata, 12th May, 2024

                                                                                                                        

In view of the developmental works in Adra Division, the following trains will be regulated as under:

Cancellation of Trains:

  • 08680/08679 Adra-Midnapore-Adra MEMU Special will remain cancelled on 14.05.2024, 17.05.2024 & 19.05.2024.

Short Termination/Short Origination of Trains:

  • 08647/08648 Adra-Barabhum-Adra MEMU Special, journey commencing on 14.05.2024, 16.05.2024 & 19.05.2024 will be short terminated at/short originated from Purulia.

  • 03594/03593 Asansol-Purulia-Asansol MEMU Special, journey commencing on 14.05.2024 & 16.05.2024 will be short terminated at/short originated from Adra.

Diversion of Train:

  • 18601 Tatanagar-Hatia Express, journey commencing on 17.05.2024 will run on diverted route via Chandil-Gunda Bihar-Muri.

*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *