माफी मांगे पार्षद, अन्यथा मानहानिः एसोशिएसन, सवाल ही नहीं उठता, जनहित के लिए लड़ता रहूंगाः फिदा






खड़गपुर पोटैटो ओनियन मर्चेंट एंड वेलफेयर एसोशिएसन ने वार्ड 5 के पार्षद द्वारा एसोशिएसन के संबंध में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए 48 घंटे के भीतर माफी मांगने अन्यथा मानहानि का मामला दर्ज किए जाने की बात कही है. ज्ञात हो कि बीते दिनों वार्डज 5 के पार्षद ने एसोशिएशन की ओर से चंदा संग्रह करने व चंदे का दुरुपयोग का आरोप लगाया था। फिदा ने एसोशिएसन के सचिव जावेद अहमद खान को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया था कि एसोशिसन सिर्फ चंदा वसूलती है जबकि जनता मार्केट का अवस्था खराब है। प्रतिदिन जाम लगता है जिससे लोग परेशान है।
एसोशिएसन के अध्यक्ष राजकुमार साव ने पार्षद के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एसोशिएसन को जावेद व पार्षद के निजी झगड़ों से कोई मतलब नहीं लेकिन एसोशिएशन पर चंदा ले जिस तरह दुरुपयोग का आरोप लगाया गया इससे वे लोग मर्माहत है व पार्षद को दो दिनों के भीतर माफी मांगना चाहिए अन्यथा वे लोग एसोशिएशन की ओर से मानहानि का दावा करेंगे।
साव ने कहा कि वे लोग समय समय पर सामाजिक कार्य़ करते हैं केरल व पांशकुड़ा के बाढ़ में राहत सामग्री पहुंचाई, कोविड के समय मुफ्त आलू प्याज बांटे।




एसोशिएसन के सचिव जावेद ने कहा कि जनता मार्केट से आलू प्याज गद्दी शिफ्टिंग के लिए सन 11 से प्रयासरत है लेकिन उनलोगों को जगह नहीं मिल पाने से ट्रांसफर नहीं हो सका। लगभग 6-7 एकड़ जगह की जरुरत होगी जो नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार की ओर से बसंतपुर मकरामपुर जैसे जगह में प्रस्ताव आए पर वे लोग विद्यासागर इंडस्ट्रिअल बेल्ट में जगह चाहते हैं जो कि wbidc की उपेक्षा की वजह से नहीं मिल पा रहा है।

क्या कहना है पार्षद का
इस संबंध में पार्षद फिदा हुसैन kgpnews.in से बात करते हुए कहा कि वह अपनी बात पर अडिग है इसलिए माफी मांगने का सवाल नहीं उठता। एसोशिएसन राज्य सरकार को दोषी ठहरा रही है पर दो जगह का आफर दिया गया पर वे लोग वहां जाना नहीं चाहते यहां प्रतिदिन जाम लगता है जिससे शहरवासी परेशान है। दुर्घटनाएं हो रही है एंबुलेंस का जा पाना संभव नहीं है। जनता मार्केट बेहाल है। फिदा का कहना है कि वे जनप्रतिनिधि है व जनता की मुद्दा को लेकर लड़ेंगे व किसी भी तरह की कानूनी कार्ऱवाई हो तो सामना करेंगे पीछे हटने का सवाल नहीं उठता।
पृष्ठभूमि
ज्ञात हो कि बीते दिनों वार्ड 5 के टीएमसी नेता मो अनीस मो आऱिफ व जावेद ने प्रेस मीट कर पार्षद को बांग्ला आवास योजना में गड़बड़ी करने, नगरपालिका का जल पाइप चोरी मामला व पार्षद की पत्नी का नगरपालिका में नौकरी के नाम पर वेतन लेने संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे दोनों पक्ष में शीतयुद्ध जारी है। जावेद का कहना है कि पार्षद बतौर निर्धलीय जीता था टीएमसी में शामिल हो अपने क्रियाकलाप से पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है जबकि फिदा का कहना है कि उसके विरोधी पार्टी में रहकर भाजपा से सांठगांठ कर रही है।
