माथुर वैश्य समाज खड़गपुर द्वारा गंगा दशहरा, श्री गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में फाटक बाजार हनुमान मंदिर के सामने शर्बत, चना वितरण








माथुर वैश्य समाज खड़गपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति गंगा दशहरा, श्री गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में फाटक बाजार हनुमान मंदिर के सामने शर्बत, चना वितरण किया गया उपस्थित थे अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता, महेश भागलपुरीया, विजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सोनू गुप्ता,दिगेश गुप्ता, श्री उर्मिला देवी गुप्ता, नीता गुप्ता, योगेश गुप्ता, ललित गुप्ता, मोना गुप्ता, मंत्री विजय पचाधरी ने बताया अगला कार्यक्रम जूलाई में राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरहै, मानव के लिए रक्तदान महादान है
