गिरिधारी चौक क्षेत्र में ओवरलोड बालू लोडेड ट्रक की टक्कर, पिकअप वैन फंसी — कोतियाली थाना पुलिस की तत्परता से रेस्क्यू








मिदनापुर, 1 जुलाई: गिरिधारी चौक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हुई। केरानिचट्टी की ओर से धर्मा की दिशा में जा रही एक पिकअप वैन को एक ओवरलोड बालू लदी ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक वैन की बॉडी में फंस गया।

टक्कर होते ही ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि पिकअप वैन के ड्राइवर को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई और वह सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कोतियाली थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से फंसे हुए वाहनों को हटाया और सड़क पर यातायात को सामान्य किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बालू लदी ट्रक ओवरलोड थी, जो दुर्घटना का मुख्य कारण बनी। कोतियाली थाना पुलिस फिलहाल फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।