December 5, 2025

पश्चिम मेदिनीपुर में चुलाई शराब के खिलाफ छापेमारी, एक गिरफ्तार

0
IMG_20250702_220527

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने चुलाई शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर के चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में चुलाई शराब बनाने का सामान बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान मौके से महुआ फूल, बाखर और अमोनियम क्लोराइड जैसे रसायन बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया जाता है। एक घर में अभियान चलाकर परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को खड़गपुर अदालत में पेश किया जाएगा।

अभियान में कई बड़े टिन डिब्बे, कंटेनर और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनका उपयोग चुलाई शराब तैयार करने में होता था। इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस अभियान से स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *