December 8, 2025

“श्री सत्य साई रन एंड राइड” का शुभारंभ – फिट इंडिया आंदोलन को मिला नया आयाम

0
IMG-20250914-WA0000

राष्ट्रीय एकता, मानवीय मूल्यों और युवाओं के आध्यात्मिक उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “श्री सत्य साई रन एंड राइड (संडेज ऑन साइकिल) – फॉर द स्पिरिट ऑफ यूनिटी” का पोस्टर आज नई दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री मनसुख मांडविया को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री निमिष पंड्या, अखिल भारतीय अध्यक्ष, श्री सत्य साई सेवा संगठन, भारत भी उपस्थित रहे। मंत्री महोदय ने इस अवसर पर पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार की ओर से भगवान श्री सत्य साई बाबा की शताब्दी वर्षगांठ समारोह में भागीदारी का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री हरी रंजन राव, सचिव (खेल मंत्रालय) तथा डॉ. नदीम डार, निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस राष्ट्रीय पहल के प्रति सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता और श्री सत्य साई बाबा की शिक्षाओं के प्रति सम्मान को रेखांकित किया।

श्री सत्य साई सेवा संगठन की ओर से श्री अमित दुबे (राज्य अध्यक्ष, मध्य प्रदेश), श्री एल.वी.एम. किशोर (राज्य अध्यक्ष, दिल्ली एनसीआर) और श्री लक्ष्मीकांत शर्मा (राष्ट्रीय युवा समन्वयक) भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सरकार के फिट इंडिया आंदोलन ने इस पहल को अपना समर्थन दिया है, जिससे युवाओं में स्वास्थ्य, एकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा।

“श्री सत्य साई रन एंड राइड (संडेज ऑन साइकिल)” का शुभारंभ अगस्त 2025 में प्रशांति निलयम, पुट्टापर्थी से होगा और इसका समापन 24 अप्रैल 2026 (आराधना दिवस) को किया जाएगा। यह पहल पांच भव्य मार्गों के जरिए पूरे देश में आयोजित की जाएगी, जिसके अंतर्गत लगभग 60 एकता दौड़ व साइकिल राइड विभिन्न शहरों में होंगी। इसके साथ ही, प्रतिदिन हर श्री सत्य साई केंद्र से “वॉक फॉर वैल्यूज” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्य प्रेम ज्योति (दीप) के माध्यम से अंतरधार्मिक सौहार्द का संदेश दिया जाएगा।

यह पहल पूरी तरह सभी के लिए खुली और नि:शुल्क है।

पंजीकरण और अधिक जानकारी हेतु लिंक देखें:

👉 https://sssunityrun.ssssoindia.org/

हम सब प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्री सत्य साई बाबा इस भव्य राष्ट्रव्यापी पहल को अपना आशीर्वाद दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *