पूजा से पहले खुशखबरी — विद्यासागर केंद्रीय सहकारी बैंक ने UPI सेवा की शुरुआत की






मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल — पूजा से पहले, विद्यासागर केंद्रीय सहकारी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवा शुरू कर दी है। इस पहल के द्वारा बैंक से जुड़े लगभग ६ लाख ग्राहक अब मोबाइल आधारित भुगतान या वित्तीय लेन-देन बहुत ही सरलता से कर सकेंगे।




यह घोषणा बैंक की सभाकक्ष में शुक्रवार दोपहर एक समारोह के दौरान की गयी। विद्यासागर बैंक की शाखाएँ, जो अट्ठाईस शाखाओं में फैली हुई हैं, अब इस आधुनिक सेवा का लाभ ग्राहकों को देने के लिए तैयार हैं।

इस बैंक के अधिकांश ग्राहक गरीब किसान एवं छोटे व्यवसायी हैं। बैंक उनकी सहायता ऋण, कम ब्याज दरों तथा अन्य वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है। पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने एटीएम की सुविधा दी, तथा मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की गई थी। अब UPI सेवा के जुड़ने से डिजिटल भुगतान और लेन-देन की पहुंच और आसान हो जाएगी।
राज्य सहकारी सोसाइटी रजिस्ट्री अधिकारी निरंजन कुमार ने कहा कि अब ग्राहक मोबाइल के माध्यम से सहज रूप से लेन-देन कर सकेंगे और बैंक की सेवा क्षेत्र भी विस्तार पाएगा। बैंक के विशेष अधिकारी पार्थ बसु ने साथ ही यह बताया कि विद्यासागर सहकारी बैंक दो मिदनापुर जिलों (मेदिनीपुर और झाड़ग्राम) में किसानों, व्यापारियों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के बीच विश्वास का प्रमुख केंद्र बन गयी है। UPI सेवा से ग्राहकों को सुविधा होगी और बैंक की प्रगति को भी बल मिलेगा।
