रेलवे बंगले में फंदे में लटकती मिली लाश की हुई पहचान, असम का रहने वाला था युवक






✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/ 9434243363




शहर के बोगदा स्थित रेलवे अकाउंट्स ऑफिस के पास एक बंगले में मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को फंदे से लटका पाए गए शव की शिनाख्त छतन मुंडा (32) के रूप में हुई है। छतन असम के रंगपारा थाना के ठाकुरबारी चाहा लाइन इलाके का रहने वाला था।


जांच में जुटी खड़गपुर शहर थाना पुलिस का कहना है कि छतन के पास से आधार व वोटर कार्डमिले थ जिसके आधार पर असम के रंगपारा थाना में संपर्क किया गया जिसके बाद एक आदिवासी यूनियन के नेता बिटन फरीदा की मदद से परिवार से संपर्क किया जा सका। परिजनों को फोटो दिखाने पर शव की पहचान की गई व वहां से शुक्रवार की सुबह कुल तीन लोग छतन को लेने खड़गपुर पहुंचे व शुक्रवार की शाम को छतन लेकर असम चले गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पता चला कि छतन अपने दो अन्य साथी डाउ मुंडा वर टुटु कुल तीन लोग असम के रंगिया स ट्रेन पड़कर बेंगलुरु राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे। तीनों सामान्य में बोगी में थे व ट्रेन काफी भीड़ थी खड़गपुर आने से पहले सीट को लेकर अन्य यात्रियों से इन लोगों की मारपीट हो गई। ट्रेन के खड़गपुर पहुंचने पर तीनों डर से इधर-उधर भाग गए। पता चलाह कि टूटू अन्य ट्रेन पड़कर वापस असम चले गए जबकि घटना के बाद घबराए छतन ने आत्महत्या कर ली व डाउ मुंडा किसी तरह भटक कर खड़गपुर शहर थाना आ गए।

पुलिस का कहना है कि डाउ मानसिक यंत्रणा के दौर से गुजर रहा था जिसकेकारण वह घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पाए। चेतन के परिवार ने बताया कि खड़गपुर शहर थाना में रह रहे डाउ भी उन्हीं लोगों के साथ थे। असम से आए लोग छतन की शव के साथ डाउ को भी वापस असम ले गए।
पता चला कि मृतक छतन शादीशुदा है व उसके दो बच्चे हैं। गरीबी के कारण बेंगलुरु अपने साथियों के साथ काम करनेजा रहा थे। छतन के पिता नहीं है मां व बड़ा भाई है।
