पंडाल हॉपिंग से पहले यात्रियों को बड़ी राहत, बढ़ी दिघा स्पेशल ट्रेन सेवा






दुर्गा पूजा से पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांशकुड़ा–दिघा–पांशकुड़ा स्पेशल लोकल ट्रेन की सेवा अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 17 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी।




रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार के दौरान बढ़ी भीड़ को संभालना आसान होगा और यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

ट्रेन का समय सारणी:
अप ट्रेन (08117) : पांशकुड़ा से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी और लगभग 9:20 बजे दिघा पहुंचेगी।
डाउन ट्रेन (08118) : दिघा से सुबह 9:30 बजे खुलेगी और 11:50 बजे पांशकुड़ा लौटेगी।
किन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव:
यह ट्रेन तमलुक, नंदकुमार, नाचिंदा, कांथी, रामनगर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
पर्यटकों के लिए राहत:
हाल ही में दिघा में जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन के बाद यहाँ पर्यटकों की भीड़ और अधिक बढ़ गई है। ऐसे समय में अतिरिक्त ट्रेन सुविधा यात्रियों को राहत पहुंचाएगी। सप्ताहांत और छुट्टियों में भी इस तटीय शहर में पर्यटकों की संख्या काफी अधिक होती है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे यात्री कल्याण समिति के सचिव सरोज घड़ा ने बताया कि बार-बार बंद होने वाली इस ट्रेन सेवा को इस बार पूजा के मौसम तक बढ़ाने की अनुमति मिल गई है।
