50 फीट ऊंची रावण के पुतले का आज होगा दहन, एसपी होंगे मुख्य अतिथि
50 फीट ऊंची रावण के पुतले का आज रावण मैदान में होगा दहन, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार इस अवसर पर होंगे मुख्य अतिथि।
नई खोली स्थित आजाद बॉयज क्लब पुतले का निर्माण कर रही है। क्लब सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि इस बार विशेष तरह की आतिशबाजी होगी जो की मुख्य आकर्षण होगा ।
पुतला निर्माण में 20 से 25 लोग बीते 25 दिनों से जुटे हैं। आयोजक खड़गपुर दशहरा कमेटी से जुड़े धर्मेंद्र जैन ने बताया कि इस साल 15 लाख के बजट से कार्यक्रम किया जा रहा है।