December 5, 2025

पश्चिम बंगाल: राजभवन का नाम अब होगा ‘लोक भवन’, मतदाता सूची (SIR) को लेकर राज्य में सियासी घमासान

0
Screenshot_2025-11-29-16-13-38-675-edit_com.google.android.googlequicksearchbox

29 नवंबर 2025: पश्चिम बंगाल के प्रमुख बंगाली दैनिक ‘संगबाद प्रतिदिन’ की आज की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में दो बड़े मुद्दे सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां राज्यपाल के निवास ‘राजभवन’ का नाम बदलने की खबर ने सबका ध्यान खींचा है, वहीं दूसरी तरफ मतदाता सूची के विशेष संशोधन (SIR) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

राजभवन बना ‘लोक भवन’

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राजभवन का नाम बदलकर अब ‘लोक भवन’ किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल ने तर्क दिया था कि औपनिवेशिक काल के नाम को बदलकर इसे आम जनता से जोड़ने के लिए ‘लोक भवन’ नाम अधिक उपयुक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर राजभवन के आधिकारिक हैंडल का नाम पहले ही बदल दिया गया है।

मतदाता सूची (SIR) पर विवाद गहराया

राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर राजनीति गरमा गई है। ‘संगबाद प्रतिदिन’ के अनुसार:

  • तृणमूल का आरोप: सत्ताधारी दल टीएमसी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि SIR प्रक्रिया के बहाने बंगाली मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं। पार्टी ने इसे लेकर चुनाव आयोग के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और दावा किया है कि इस प्रक्रिया से कई वैध नागरिकों की मृत्यु या परेशानी का कारण बना है।
  • भाजपा का पलटवार: दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग (ECI) से मांग की है कि वह दबाव में न आए और ‘घुसपैठियों’ की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से बाहर करे। भाजपा का कहना है कि टीएमसी अपने ‘वोट बैंक’ को बचाने के लिए शोर मचा रही है।

अन्य प्रमुख खबरें:

  • अपराध: बीरभूम के सूरी (Suri) में एक युवक की उसके दोस्त द्वारा हत्या किए जाने की खबर है। नशे की हालत में हुए झगड़े के बाद युवक को तालाब में धक्का दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
  • चक्रवात ‘दितवाह’ (Ditwah): पड़ोसी देश श्रीलंका में चक्रवात ‘दितवाह’ ने भारी तबाही मचाई है। भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना और नौसेना राहत सामग्री पहुंचा रही हैं। इस चक्रवात का असर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
  • खेल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अहम बैठक कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *