खड़गपुर: छत काटकर दुकान में घुसे चोर, नकदी और सामान लेकर हुए फरार






पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर के व्यस्त गेट बाजार इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक मनिहारी (Stationery/Variety) की दुकान को निशाना बनाया और लाखों का सामान व नकदी लेकर फरार हो गए।




क्या है पूरा मामला?

घटना खड़गपुर के गेट बाजार स्थित अरोड़ा गेट-निमपुरा सड़क के किनारे मौजूद एक दुकान की है। दुकानदार संतोष साहू के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान की टिन की छत टूटी हुई थी और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
हजारों की नकदी और कीमती सामान चोरी
दुकान मालिक संतोष साहू ने बताया कि चोरों ने गल्ले (कैश बॉक्स) में रखे लगभग 70 से 80 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए हैं। इसके अलावा, चोर अपने साथ दुकान में रखी महंगी चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट और अन्य कई कीमती सामान भी ले गए।
सीसीटीवी के तार काटे, पुलिस के लिए चुनौती
जांच में पता चला है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद, बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए और कनेक्शन अलग कर दिया। इस वजह से दुकान के अंदर की कोई भी फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। संतोष साहू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मुख्य बिंदु (Quick Highlights):
स्थान: गेट बाजार, अरोड़ा गेट-निमपुरा रोड, खड़गपुर।
समय: सोमवार रात की घटना।
तरीका: दुकान की टिन की छत तोड़कर प्रवेश।
नुकसान: 70-80 हजार रुपये नकद, महंगी चॉकलेट और सिगरेट।
जांच: टाउन थाना पुलिस कर रही है जांच, सीसीटीवी के तार कटे होने से सुराग का अभाव।
