सब्जी के थैले से गायब हुए 1 लाख रुपये, साइकिल रोकते ही हुआ ‘खेल’






पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग के साथ ठगी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बाजार से घर लौटते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति का 1 लाख रुपये से भरा थैला गायब हो गया। घटना दासपुर थाना क्षेत्र के सोनाखाली इलाके की है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।




क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दासपुर के गोछाती गांव के रहने वाले तारापद पड़िया गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे अपनी साइकिल से बाजार गए थे। सब्जी खरीदने के बाद वे सोनाखाली स्थित एक ग्रामीण बैंक गए, जहां से उन्होंने 1 लाख रुपये निकाले। तारापद ने सुरक्षित रखने के लिए उन पैसों को अपनी सब्जी वाली थैली में डाल दिया और साइकिल के हैंडल पर टांगकर घर के लिए निकल पड़े।
मदद के बहाने उड़ाई रकम
तारापद जब घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी साइकिल के पहिए में रस्सी जैसी कोई चीज फंस गई। साइकिल को अटकता देख वे रुके और रस्सी निकालने की कोशिश करने लगे। तभी वहां एक अनजान व्यक्ति मदद का दिखावा करते हुए आया। उस व्यक्ति ने साइकिल ठीक करने में मदद करने की बात कही। इसी दौरान, जब बुजुर्ग का ध्यान भटका, तो पलक झपकते ही साइकिल पर रखा पैसों और सब्जियों से भरा थैला गायब हो गया।
थोड़ी ही देर में तारापद को एहसास हुआ कि उनका थैला चोरी हो चुका है। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन वह अनजान व्यक्ति और थैला दोनों नदारद थे।
पुलिस कर रही है जांच
अपनी जीवन भर की जमा पूंजी इस तरह लुट जाने से परेशान तारापद तुरंत दासपुर थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोनाखाली बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधी की पहचान की जा सके। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब बैंक से पैसे निकालकर ले जाने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
