December 10, 2025

आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान कार्यक्रम का बहिष्कार किया  विरोधी दल के पार्षदों ने 

0

 

आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया  विरोधी दल के पार्षदों ने । विरोधी दल के नेता पार्षद मधु कामी ने बताया की चेयरपर्सनम उन लोगों को आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान को लकर जरूरी बैठक कहकर आमंत्रित किया था पर जब यहां पहुंचे तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला है इसलिए वे लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे ह।

पार्नेषदों ने कहा कि हमलोगों को तो बातें करनी है वह सार्वजनिक तौर पर नहीं कहीं जा सकती।  आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान कार्यक्रम में काउंसलर को वर्क आर्डर नहीं दिया जा रहा है वह उसकी अपेक्षा हो रही है कार्यक्रमस दूरी बनाए रखने वालों में कांग्रेस की रीता शर्मा, भाजपा से अभिषेक अग्रवाल, सीपीएम के जयदीप साहा व अन्य शामिल है। चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने विरोधियों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हमलोगों को तो उद्घाटन कार्यक्रम की सूचना सभी को पहले से दे दी गई थी। इसे अब मुद्दा बनाना उचित नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *