1 जुलाई से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव: आम जनता पर सीधे असर डालेंगे ये नियम






📅 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से—




🔸 LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम निर्धारित किए जाते हैं। जुलाई में भी इसमें बढ़ोतरी या कमी की संभावना है।
🔸 आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा नया पैन कार्ड
अब से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बिना आधार कार्ड के अब पैन जारी नहीं होगा।
🔸 रेल किराए में बढ़ोतरी
नॉन-AC क्लास में हर किलोमीटर पर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
AC क्लास में हर किलोमीटर पर 2 पैसे का अतिरिक्त किराया देना होगा।
🔸 IRCTC टिकट बुकिंग में नया नियम
अब से IRCTC के ज़रिए ट्रेन टिकट बुक करने पर आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
🔸 ICICI बैंक में लिमिट से ज़्यादा ट्रांजैक्शन पर शुल्क
अगर ग्राहक ICICI बैंक की तय सीमा से ज़्यादा बार पैसा निकालते हैं, तो प्रत्येक बार ₹23 का चार्ज देना होगा।
🔸 PhonePe से भुगतान पर अतिरिक्त चार्ज
अगर आप PhonePe ऐप के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से किसी अन्य ऐप पर पेमेंट करते हैं, तो 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
🔸 HDFC क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट पर शुल्क
अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से बिजली या पानी का बिल भरते हैं, तो उस पर अलग से चार्ज लगाया जाएगा।
