खड़गपुर रेल मंडल में कार्यरत 9 आरपीएफ जवान कोरोना पाजिटिव , खड़गपुर शहर के है छह जवान, एक उलबेड़या व एक मेचेदा के , बालेश्वर के एक जवान तीन दिन पहले ही पाए गए हैं पोजिटिव , 28 जवान लौटे थे दिल्ली से, 54 लोग फिलहाल क्वारेंटाइन में

742
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत आरपीएफ के आठ जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं  जिससे कुल कोरोना पाजिटिव की संखया 9 हो गई है। नए कोरोना पाजिटिव पाए जाने वालो में आठ खड़गपुर के है जबकि एक उलबेड़िया व एक मेचेदा के जवान है ज्ञात हो कि इससे पहले बालेश्वर में तैनात एक जवान पोजिटिव पाए गए थे जिसका उड़ीसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था 28 लोगों में से 9 के पाजिटिव होने के साथ 35 और लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है जिससे क्वारेंटाईन में रहने वालो की संख्या 54 पहुंच गई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल मे कार्यरत कुल 27 आरपीएफ स्पेशल फोर्स के जवान खड़गपुर से दिल्ली व राजस्थान अस्त्र लाने के लिए बीते दिनों रवाना हुए थे लेकिन लाकडाउन के कारण दिल्ली में फंस गए थे व वहां से कुल 28 लोग बीते 14 अप्रैल को वापस आए थे वापस आने के बाद सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया था व कोरोना जांच की गई थी जिसमे से एक जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया

Advertisement

फिलहाल उसका कटक के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली जाने वालों में खड़गपुर रेल मंडल के झाड़ग्राम, बालेश्वर सांतरागाछी सहित कई अन्य जगहों मे पोस्टिंग हुए जवान शामिल थे पता चला है कि आते समय छुट्टी में रह रहे एक अन्य जवान भी वापस आए जिससे पार्सल एक्स्प्रेस से वापसी हुए जवानों की संख्या 28 हो गई। वापसी के बाद सभी जवानों को अपने अपने पोस्टिंग हुए जगहों में बने क्वारेंटाइन में भेज दिया गया खड़गपुर के टीबी अस्पताल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भी खड़गपुर के जवानों को रखा गया था जिसमें से 6 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि एक

मेचेदा सांकराइल व एक उलबेड़िया के जवान है खड़गपुर के जवानों को मेचेदा के मेछोग्राम में बने क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है जबकि बालेश्वर में रह रहे 33 वर्षीय जवान के कोविड पाए जाने के बाद उसे कटक के अश्विनी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी जांच चल रही है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने रेल मंडल के कुल 9 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।ज्ञात हो कि खड़गपुर में जो 6 मामले आए है वे जवान खड़गपुर

टाउन पोस्ट, मेदिनीपुर पोस्ट, घाटशिला पोस्ट, एम यार्ड पोस्ट, पांशकुड़ा पोस्ट व डीक्यूएम पोस्ट में तैनात थे व फिलहाल टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर में थे। कोरोना पाजिटिव की परिणाम आने के बाद खड़गपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान व अधिकारी सतर्क व उद्वेलित है जबकि टीबी अस्पताल सहित अऩ्य जगहों को सेनिटाइज किया गया है स्वास्थय विभाग का कहना है कि अगर लोग लाकडाउन का पालन नहीं किया तो स्थित और भयावह हो सकती है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com