एसइआरएमटीएमसी ने रेलकर्मियों के लिए शुरू किया खाद्य सामग्री व लंच की होम डिलीवरी कर्मचारियों के लिए बीमा की मांग, एक दिन का वेतन दान देने की अपील की

682
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। लाकडाउन की इस आपातस्थिति को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस कि ओर से खड़गपुर के रेलवे कर्मचारियों को डोर टू डोर खाने पीने की जरुरी सामान उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें ग्रोसरी सामान, दूध, बेबी फूड समेत वेज व नानवेज मिल शामिल है। एसइआरएमटीएमसी के जोनल महासचिव अजय कर ने बताया वेज मील 50, फिश मील 65, चिकन मील 100 व मटन मील 200 रुपये कीमत रखी गई है।9434934786,876830800,9932978993,9609490282 नंबर  पर सुबह 7 से 10 तक बुकिंग करने पर सिर्फ रात को खाना मिलेगा जबकि 10 बजे के बाद आर्डर करने पर डिलीवरी दूसरे दिन की जाएगी।
अजय कुमार कर ने समस्त रेलकर्मियों से अपील जारी कर प्रधान मंत्री केयर कोष मे एक दिन की बेसिक सेलेरी दान देने का अनुरोध किया है साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री  को पत्र लिख कर  मालवाहक गाड़ी के  कर्मी  व आपातकालीन सेवा  मुहैया  कराने  वाले कर्मियों  व  आफिसर  के लिए क्रमशः  50 लाख  व एक  करोड़ की बीमा की मांग की है। अजय का कहना है कि  एसइआरएमटीएमसी के सदस्यों को अपने आसपास के तीन गरीबों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाने को कहा गया था कई लोग इसका पालन कर रहे हैं। 

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com