डीलर राशन ना दें तो एसडीओ को करें शिकायत, गरीबों को मिलेगा जीआर राशन, लाकडाउन खुलने के बाद होगा डेंगू का सर्वे

626
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। राशन ना मिलने से परेशान लोगों को डीलर की ओर से राशन ना देने पर एसडीओ से शिकायत कर सकते हैं यह फैसला खड़गपुर नगरपालिका की बोर्ड बैठक में ली गई। बैठक ने पार्षदों के राशन डीलरों की ओर से गरीबों को पेरशान किए जाने का सवाल उठाया तो एसडीओ ने पार्षदों को आश्वसत किया कि अगर कोई डीलर राशन देने में आनाकानी करे व परेशान करें तो सीधे उससे शिकायत कर सकते हैं ग्राहक। ज्ञात हो कि टोकेन क माध्यम से लोगों को राशन दिया जा रहा है कई लोग आवेदन करने के बावजूद नाम ना आने पर परेशान लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए कुछ नई सूची आई है उनलोगों को भी टोकन मिलेगा जिससे वे लोग राशन ले सकेंगे।

वार्ड 22 के कांग्रेस पार्षद मधु कामी ने बताया कि जिन लोगों के नाम नई सूची में भी नहीं है ऐसे गरीबों को जीआर के माध्यम से गेंहू मिल सकेगा उन्होने उम्मीद जताई कि प्रत्येक वार्ड में 5-6 क्विंटल अनाज मिल सकता है। वार्ड 32 के टीएमसी पार्षद सनातन यादव ने बताया कि लाकडाउन खुलने के बाद डेंगू का सर्वे किया जाएगा सर्वे के लिए उसे वार्ड से पांच लोगों की सूची मांगी गई है। सनातन ने बताया कि उसके वार्ड में गरीबों की संख्या ज्यादा है उसने छोटा आयमा इलाके में 713 लोगों को 8 किलो चावल, दो किलो आलू व नमक का पैकेट बांट चुके हैं जबकि आरामबाटी इलाके में 540 परिवारों को तीन किलो चावल व आलू बांटे गए हैं उन्होने कहा कि जीआर के अनाज का लाभ आरामबाटी के लोगों को मिल सकेगा।बोर्ड बैठक में एसडीओ वैभव चौधरी, खाद्य अधिकारी एस चटर्जी, नवनियुक्त एग्जीक्यूटिव अधिकारी अरुण सामंत व ज्यादातर पार्षद उपस्थित थे जबकि कुछ नदारद भी रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com