भारतीय जनता पार्टी खड़गपुर सदर युवा मोर्चा मोर्चा द्वारा शक्ति भवन एवं मलिंचा इलेक्ट्रिक ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। बिजली बिल माफ करने की मांग की गई। बाहर राज्य में जो फंसे हुए है उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है का आरोप लगाया।
वार्ड 18 में राहत सामग्री बांटे गए
वार्ड 18 के कंटेनमेंट जोन में होने के कारण लोगों को खाने पीने की चीज उपलब्ध होने में काफी परेशानी हो रही थी इसकी शिकायत एसडीओ वैभव चौधरी से किए जाने पर वैभव चौधरी ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से राहत सामग्री बंटवाया।इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व पार्षद ए पूजा उपस्थित थी।
raw ration distributed
Raw Ration distribution to 100 Auto drivers and creating awareness for COVID-19 at Kharida jointly distributed by St. John Ambulance India Brigade wing Kharagpur & Nabin Boys Club, Kumar para on wednesday.
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com