खड़गपुर। मिलन ब्वायज क्लब भगवानपुर की तरफ से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया और २५० जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री दिया गया। जागरूकता रैली भगवानपुर, गाटरपारा, और मलिंचा रोड में परिक्रमा की जिसमें खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार, खड़गपुर टाउन थाना के आईसी राजा मुखर्जी,पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू, शर्मिष्ठा सिंह,श्रीमती अंजना साकरे, जगदीश अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा, नर्सिंग अग्रवाल, श्रीनू पिल्लै अमित शर्मा, मनोज साहा, अनिल सिंह व अन्य उपस्थित थे।
पश्चिम बंग भूमि व भू संस्कार आधिकारिक समिति की ओर से आज गुड़गुड़ीपाल थाना के बक्सीबांध व चुआसोल गांव के कुल पचास आदिवासी परिवारों को खाद्य सामग्री व सब्जी वितरित किया गया
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com