अजित ने दिलीप को प्रवासी पक्षी बता किया कटाक्ष

697
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। टीएमसी के जिलाध्यक्ष अजीत माईति ने मेदिनीपुर में पत्रकारों से दिलीप घोष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिलीप घोष तो प्रवासी पक्षी की तरह है जो कभी-कभी आते है वह फिर वापस चले जाते है। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष कि कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन तृणमूल में ऐसा नहीं है हम बोलते कम है और काम ज्यादा करते है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गढ़बेता में एक मीटिंग के दौरान इतना हो हल्ला मचाया वहीं इनके आपसी गुटों ने झगड़ा भी हो गया सिर्फ कमांडर से घिरे होने की वजह से वह बच पाए थे। दांतन में केस दर्ज होने के मामले में उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा के नेताओं ने पुलिस को खुलेआम धमकी दे रहे थे जिस वजह से पुलिस ने संविधान के दायरे में रहकर ही दिलीप घोष पर केस दर्ज किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिलीप घोष कहते फिरते हैं कि राज्य सरकार कोरोना की टेस्टिंग नहीं करवा रही है वहीं दूसरी ओर केंद्र से कहते हैं कि बंगाल सरकार को टेस्टिंग किट वगैरह मुहैया ना करवाया जाए।उन्होने कहा कि टीएमसी लोगों के साथ रही है।उन्होने कहा कि लोग भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थाम रहे हैं। 

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com