जिला अस्पताल में होगा कोविड का इलाज, 75 बेड की हो रही व्यवस्था

810
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। राज्य के  स्वास्थ्य विभाग की ओर स  झाड़ग्राम में कोरोना अस्पताल बनाने के के लिए सहमति दिए जाने के बाद झाड़ग्राम जिला अस्पताल परिसर में अलग से बने एक भवन में 75 बेड के कोरोना रोगियो के लिए व्यवस्था की जा रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान में झाड़ग्राम जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है लेकिन फिर भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 3 महीने में झाड़ग्राम में कोरोना के कुल 19 मरीज सामने आए थे मरीजों को इलाज के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले के बोड़ोमा अस्पताल भेजा गया था लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से बोड़ोमा अस्पताल में दूसरे जिलों की मरीजों के लिए जगह नहीं हो रहे जिसके कारण अब पश्चिम मेदिनीपुर की तरह झाड़ग्राम जिले में भी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में कोविड चिकित्सा हो रहा है व खड़गपुर महकमा अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में कोविड-19 के 30 रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com