दिलीप ने कहा कोरोना की स्थिति बंगाल में भयावह , इलकेशन फंड जुटाने में लगी है टीएमसी, क्वारेंटाईन सेंटर का किया दौरा

605
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                          रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले से ही कोरोना से हुई मौत के आंकड़े लगातार छुपाते आ रही है जिसके  कारण स्थिति भयावह हो गई उन्होंने कहा कि कोलकाता के गरिया में शवों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाना बेहद निराशाजनक है उन्होने कहा कि मरने वालों के शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए उन्होने दावा किया कि लाशें कोरोना से मरे हुए लोगों की लाश है। दिलीप शाम में मेदिनीपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 13 सड़कों के लिए 31.6 करोड़ रु का आबंटन हुआ है जिसमें से ठेकेदार को घाटाल में सड़क बनाने के लिए मार्च महीने में पैसे का आबंटन भी हो गया पर आज तक काम शुरु नहीं हुआ जबकि टीएमसी के जिलाध्यक्ष बड़ी बड़ी दावा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि राज्य में मीडिया का आवाज दबाया जा रहा है उन्होने राहुल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे काम के समय बीच बीच में कहां गायब हो जाते हैं जिसके कारण लोग उसे सीरियसली नहीं लेते। उन्होने कहा कि सीपीएम को सेलाईन की जरुरत है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार राशन दे रही है पर टीएमसी राजनीति कर रही है अंफान पीड़ितो को सहायता नहीं मिल रही है जबकि टीएमसी समर्थकों को पीड़ितो का पैसा मिल रहा है उन्होने कहा कि टीएमसी चुनावी फंड जुटानें में जुटी है। दिलीप ने कहा कि वह ढ़ाई महीने बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे जब भी वे आते पुलिस बाधा देती। उन्होने कहा कि भाजपा ने पीड़ितो को खाद्य सामग्री तिरपाल वगैरह बांटे। उन्होने कहा कि सरकार के पाप का घड़ा भर गया है व 21 तक चल नहीं पाएगी। ज्ञात हो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष आज खड़गपुर पहुचे व खेमाशुली में बने एक क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे।इससे पहले खड़गपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं व विभिन्न संगठन प्रतिनिधियों से मिले।

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com