मृतक रेलकर्मी कोरोना पाजिटिव निकला, पांचबेडिया में बना कंटेनमेंट जोन, छह लोगों को क्वारेंटाईन में भेजा गया, खड़गपु रेल अस्पताल में हुई थी मौत

671
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल अस्पाताल में हुई 58 वर्षीय रेल कर्मी कोरोना पाजिटिव निकला जिसके बाद उसके आवास पांचबेड़ीया इलाके को कंटेनमेंट जोन बना सील कर दिया गया है व छह परिजनों को क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 15 तारिख को कफ, सांस लेने में तकलीफ व पेचिश जैसे समस्याओं को लेकर खड़गपुर रेल अस्पताल मे भर्ती हुआ था लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार को रेल कर्मी ने दम तोड़दिया इधर मंगलवार देर रात आए रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव निकला जिसके बाद पुलिस मृतक के पत्नी, तीन बेटियां व दो बेटे को क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया। पता चला है कि मृतक नारायण पाकुड़िया मोड़ाईल स्टेशन में  कमर्शिअल विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी था व खड़गपुर से ड्यूटी प्रतिदिन आना जाना करता था इसलिए संदेह किया जा रहा है कि नारायण पाकुड़िया मोड़ाइल से भी संक्रमण आ सकता है। वार्ड पार्षद शेख हनीफ ने बताया कि मृतक ड्यूटी  के अलवा कहीं आना नहीं करता था गोलबाजार के चाय दुकान में मृतक का अड्डा था। लाश को दफनाने का काम जिला प्रशासन ने किया है। पुलिस लोहानिया मदरसा स्कुल से लेकर बाबू खान के राशन दुकान को क्टेंनमेंट जोन घोषित किया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर में कोरोना से यह तीसरा मौत है इसके पहले देबलपुर व झोली में कोरोना रोगी की मौत हो चुकी है। ज्ञात हो कि मृतक हृदय रोगी था व पेसमेकर व्यवहार करता था। पता चला है कि मृतक के कोरोना रोगी पाए जाए जाने के बाद रेलकर्मी के संपर्क स्थल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com