खड़गपुर। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खड़गपुर शहर के मीडियाकर्मियों को पीपीई किट दिया गया। इस अवसर पर दिलीप घोष ने कहा कि डाक्टर नर्स स्वास्थय कर्मी व पुलिस के साथ पत्रकार भी जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद झा, शमित दास व अन्य उपस्थित थे।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com