तीन आरपीएफ जवान सहित रेल इलाके में चार नए कोरोना पाजिटिव रेल की ओर से भेजे गए थे सैंपल, खड़गपुर महकमा अस्पताल के भेजे गए सभी 72 निगेटिव,लापरवाही के कारण मामले बढ़े: सीएमओएच

478
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                             रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। तीन आरपीएफ जवान सहित रेल इलाके में चार नए कोरोना पाजिटिव बुधवार को मिले है जिससे खड़गपुर शहर में रोगियो की संख्या साढ़े तीन दर्जन से ऊपर हो गई है इधर खड़गपुर महकमा अस्पताल के भेजे गए मंगलवार के सभी 72 सैंपल निगेटिव खड़गपुर आए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु ने बताया कि चार लोग रेल इलाके से कोरोना पाजिटव हुए हैं जिसमें से तीन आरपीएफ जवान है ज्ञात हो कि ये सैंपल रेल प्रशासन की ओर से भेजे गए थे इधर सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 9 परिणाम अनिर्णनीत है जिससे गुरुवार को भी शहर से अच्छी खबर आने की उम्मीद नही है ज्ञात हो कि अब तक शहर में कुल 45 अनिर्णित में से 9 केस पाजिटिव पाए गए थे। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि उसके पास तीन आरपीएफ जवान के पाजिटिव होने की खबर है चौथे की जानकारी उसके पास नहीं है पता चला है कि चौथा रोगी रेलवे के सफाई कर्मी है हांलाकि रेल प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इधर बेलदा के एक शिक्षक व डेबरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से  लोग  आतंकित हो गए है ज्ञात हो कि डेबरा अस्पताल के चिकित्सक बीते दिनों अपनी सेवा देने के लिए सालबनी सुपर स्पेशलिटी समेत जिले के एक दो अन्य अस्पतालों में भी गए थे फिर दोबारा से वह डेबरा अस्पताल लौटे थे जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों समेत 50 लोगों को नमूना जांच के लिए लिया गया था। उनमें से 2 डॉक्टर 2 नर्स व एक अस्पताल कर्मचारी व एक रोगियों के लिए खाना बनाने वाली महिला जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। प्रशासन की ओर से संक्रमित पाए गए सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है व साथ ही पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।इधर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण खड़गपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है शहर में कई जगहों पर लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए देखा जा रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक से नहीं कर रहे हैं।

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com