Home Politics नया खोली में खुला बीजेपी का नया आफिस

नया खोली में खुला बीजेपी का नया आफिस

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड-18 नयाखोली में बीजेपी के नये आफिस का शुक्रवार को उद्घाटन जिला भाजपाध्यक्ष समित दास ने किया। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल मोइन, सीनियर पार्टी नेता पी सोमनाथन, अभिषेक अग्रवाल, दीपसोना घोष, प्रकृति रंजन दास, श्रीराव समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में लोकल भाजपा नेता लीपू बेहरा, सुरेश कुमार, श्रीकांत समेत सभी लोगों ने सक्रिय योगदान दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि शहर में पार्टी के जनाधार में काफी वृद्धि हुई है। कई जगहों पर पार्टी के नए कार्यालय खुल रहे हैं। इस दौरान नया खोली में एक नया आफिस बनाया गया है। इस आफिस के जरिए हमलोग जनता का काम लगातार करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here