खड़गपुर में कोरोना का चौतरफा हमला, रेल व नगरपालिका दोनों इलाकों में मिला कोरोना पाजिटिव, एक साथ सात लोग पाए गए पाजिटिव, युवती, जवान से लेकर वृद्ध तक हुए शिकार

623
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                            रघुनाथ प्रसाद साहू 
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में कोरोना का चौतरफा हमला जारी है शनिवार को कुल 7 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे रेल व जिला प्रशासन की चिंता में इजाफा हुआ है व प्रशासन रोगियों को अस्पताल भेजने, संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाईन करने व कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा अस्पताल में गुरुवार को भेजे गए 72 सैंपल में पांच अनिर्णित थे जिसमें से चार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि रेल स्वास्थय विभाग की ओर से कराए गए परीक्षण में कुल तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट कृष्णेंदु मुखर्जी  ने बताया कि शुकवार को भेजे गए 58 सैंपल में सभी निगेटिव आए हैं जबकि शनिवार को भी 72 लोगो के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। जिला स्वास्थय विभाग में जो चार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं इसमें से दो भवानीपुर वार्ड नंबर छह के कोरोना रोगी के प्रत्यक्ष संपर्क में आए लोग है जबकि बाकी दो ओल्ड सेटलमेंट इलाके के कटहल गली इलाके की मां-बेटी है जबकि युवती के पिता का गोलबाजार में चाट दुकान है। पता चला है कि रोगियों का ट्रेवल हिस्ट्री है व दोनों कानपुर से आई है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल की ओर से भेजे गए सैंपल में से तीन रोगी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से एक आरपीएफ जवान है जबकि दूसरा रिटायर्ड रेलकर्मी है व तीसरा कलाईकुंडा से है तीनों का रेल मुख्य अस्प्ताल में इलाज हो रहा है चौधरी ने बताया कि जिला स्वास्थय विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है व जो भी दिशानिर्देश है जिला स्वास्थय विभाग उस अनुसार काम करेगी। पता चला है कि आरपीएफ जवान खड़गपुर का ड्यूटी खड़गपुर में था उसका भी ट्रेवल हिस्ट्री है जवान बिहार के सीवान गया हुआ था जहां से 15 जून को वापस खड़गपुर लौटा था व आरपीएफ बैरक में ही रहकर काम कर रहा था आरपीएफ जवान के संपर्क में आए तीस लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है ज्ञात हो कि अप्रैल में दिल्ली से आए आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में जवानों को क्वारेंटाइन में भेजा गया था हांलाकि उस वक्त संक्रमित हुए खड़गपुर रेल मंडल के लगभग नौ जवान स्वस्थ हो चुके हैं इधर फिर से जवान के संक्रमित होने से रेल प्रशासन चिंतित है। जबकि लगभग 65 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मी वार्ड संख्या 9 के कुम्हार पाड़ा बागान बाड़ी का रहने वाला है बीते 24 जून को स्ट्रोक होने से उसे खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था पता चला है कि उसके घर में उसकी पत्नी दो बेटे दो बहू व दो बच्चे भी है इन सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया है इधर रेल के साथ टाइअप होने के काऱण कलाईकुंडा से भर्ती हुई गर्भवती महिला भी पाजिटिव पाई गई है। पता चला है कि खड़गपुर रेल मंडल में कार्यरत एक टीटी भी चार दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाया गया था व उसका इलाज हावड़ा स्टेशन के समीप कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां से शनिवार को स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि नई खोली के डेढ़ नंबर में एक रेलकर्मी के संक्रमित होने की खबर है पता चला है कि तबियत बिगड़ने पर रेलकर्मी को पहेल रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे गार्डेनरीच में भर्ती कराया गया जहां जांच में उसे संक्रमित पाया गया। पता चला है कि रेल स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने नई खोली, डेढ़ नंबर में शुक्रवार को जाकर उसके दो बच्चों को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा है हांलाकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।ज्ञात हो कि इससे पहले चालीस इनकंक्लुसिव केस में आठ कोरोना रोगी पाए गए थे यानि 20 फीसदी पर पांच में चार पाए जाने से 80 फीसदी पाजिटिव पाए गए हैं जो कि चिंता की बात है।   

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com