खड़गपुर। नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में इंदा विदयासागरपुर के रहने वाले युवक को पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर खड़गपुर ले आई। युवक को खड़गुपर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया। पता चला है कि मनीष गुजराती नामक 23 वर्षीय युवक का अपने पड़ोस की 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया था जिसके बाद दोनों घर से भाग गए व दार्जलिंग जिले के सिलीगुड़ी से युवक के परिजन के घर से दोनों को बरामद कर खड़गपुर शहर थाना की पुलिस ले आई व खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर युवक को जेल हिरासत में भेज दिया गया जबकि लड़की को परिजन को सौंप दिया गया पता चला है कि लड़की के परिजनों ने खड़गपुर महिला थाना में 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस अभियान चला उक्त सफलता पाई। खड़गुपर महिला थाना पुलिस की महिला सब इंसपेक्टर सीमा लाहा के नतृत्व में पुलिस अभियान चलाकर दोनों को सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना के मल्लगुड़ी से बरामद कर खड़गपुर ले आई। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 व 365 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com