इंदा में हाकरों के पुनर्वास को लेकर बना रणक्षेत्र, दुकान लगाने आए हाकरों व मकान मालिकों के बीच भिड़ंत, चक्का जाम, लाठी चार्ज, आठ गिरफ्तार, भेजे गए जेल

खड़गपुर। हाकरों के पुनर्वास को लेकर इंदा रविवार की सुबह रणक्षेत्र बन गया। दुकान लगाने आए हाकरों व मकान मालिकों के बीच भिड़ंत हो गई जिसके बाद चक्का जाम कर दिया गया जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ी मामले में कुल आठ लोग गिरफ्तार हुए है सभी की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि आज सुबह इंदा से लेकर चौरंगी तक का इलाका आज हाकरों व जमीन मालिकों व दुकानों के झगड़े के कारण दहल उठा। सुबह अचानक कुछ हाकर्स लोग बांस व लकड़ी लेकर इंदा के कमलाकेबिन इलाके में पहुंच गए व सड़क किनारे अस्थायी दुकान बनाने लगे। हाकर्स को दुकान बनाता देख स्थायी दुकानदार व घर मालिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की भीड़ वहां जम गई व घटना धक्का मुक्की तक पहुंच गई जिसके बाद दोनों पक्ष की ओर से सड़क अवरोध भी किया गया। घटना की खबर मिलने पर आईसी राजा मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई व सड़क अवरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर हालात को काबू में किया। पुलिस पांच जमीन मालिकों सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा, 363, 8बी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो सभी आठ लोगों के जमानत याचिका खारिज कर दी गई व जेल भेज दिय गया। हाकरों का कहना है कि दुकान खोलने के लिए जगह मिलनी चाहिए लेकिन जमीन मालिक अपने दुकान के सामने जगह देने को तैयार नही है। दोनों पक्षों के अपने अपने बात पर कायम रहने के कारण मामले को लेकर खड़गपुर महकमा शासक के पास भी गए थे पर कोई समाधान नहीं निकल पाया जमीन मालिकों का आरोप है कि वे लोग टैक्स देते हैं ऐसे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ है इधर शासक दल की भुमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं घटना पर टीएमसी नेता देबू गांगुली का कहना है कि मात्र 12 हाकरों को लेकर समस्या बनी हुई है जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं हाकरों को गुमटी बैठाने देना चाहिए। घटना से इलाके में उत्तेजना व तनाव कायम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *