Home Uncategorized सोमवार सुबह से खुलेगा रेल टिकट काउंटर, लाकडाउन में उपयोग ना हो सकने वाले मंथली पास की बढ़ेगी वैधता

सोमवार सुबह से खुलेगा रेल टिकट काउंटर, लाकडाउन में उपयोग ना हो सकने वाले मंथली पास की बढ़ेगी वैधता

0
सोमवार सुबह से खुलेगा रेल टिकट काउंटर, लाकडाउन में उपयोग ना हो सकने वाले मंथली पास की बढ़ेगी वैधता

खड़गपुर। 11 तारीख से शुरु होने वाली लोकल ट्रेन सेवा से पहले रेलवे की ओर से मासिक पास के एक्सटेंशन को लेकर सोमवार से टिकट खिड़कियां खुल रही है।

ज्ञात हो कि मार्च में अचानक लाकडाउन घोषित हो जाने के बाद से उन लोगों के मन में ट्रेन टिकटों को लेकर दुविधा थी जिन लोगों ने मार्च में ही लोकल ट्रेन की मंथली व सीजनल टिकट कटा रखा था। लेकिन अब रेलवे ने साफ कर दिया कि जिन लोगों ने लाकडाउन के पहले मंथली व सीजनल टिकट कटा रखा था व उस टिकट में जितना दिन बचा था। 11 नवंबर से लोकल शुरु होने के बाद उनका बचा हुआ दिन बढ़ा दिया जाएगा।

इसके लिए उन्हें टिकट काउंटर पर जाकर अपनी टिकट की वैधता बढ़ा लेनी होगी। बुधवार से लोकल शुरू होने के कारण टिकट काउंटरों पर ज्यादा भीड़ ना जमने पाए इसके लिए मंथली पास वाले टिकटों की वैधता बढ़ाने के लिए काउंटरों को सोमवार सुबह से खोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here