खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के लाडबाड़ गांव में राजू डूंया(31) नामक युवक का शव प्रेमिका के घर के समीप पेड़ से लटका बरामद हुआ। ज्ञात हो कि युवक का शव उसकी टीशर्ट के सहारे लटका हुआ था। जानकारी के मुताबिक राजू पिंगला थाना के नाड़ाखा इलाके का रहने वाला था। 6 वर्ष पहले उसकी शादी हो चुकी थी व उसका चार वर्ष का एक बच्चा भी है। पता चला है कि शादी से पहले ही उसका सबंग की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता उसकी पत्नी को चलने पर वह उसे छोड़कर मायके चली गई थी जिसके बाद राजू सबंग में ही अपनी प्रेमिका के घर पर रहता था।
इधर राजू की प्रेमिका के पति ने भी उसे छोड़ दिया था। लाडबाड़ गांव के लोगों ने बताया कि राजू महाराष्ट्र के पुणे में रहकर काम करता था व लाकडाउन के समय वह वापस आकर अपनी प्रेमिका पर खूब पैसे खर्चे करता था लेकिन धीरे धीरे उसके पैसे खत्म हो जाने के बाद उसकी प्रेमिका का बर्ताव उसके प्रति बदल गया जोकि शायद राजू बर्दाश्त नही कर सका व उसने आत्महत्या कर ली। इधर इस केस में दूसरी कड़ी यह भी है कि कल रात राजू का गांव में ही कुछ लड़कों के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था हो सकता है कि उन लड़कों ने ही राजू को मारकर पेड़ से लटका दिया। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com