मेदिनीपुर में खिलौना कारखाना का हुआ शिलान्यास

692
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से मेदिनीपुर शहर के खासजंगल इलाके में एक खिलौना बनाने के कारखाने का शिलान्यास किया गया। आज मुख्यमंत्री ने नबान्न में बैठे हुए वर्चुअल तरीके से टाय फैक्ट्री का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जिले की डीएम डा.रश्मि कमल ने बताया कि लगभग 100 करोड़ की लागत से यह खिलौने बनाने का कारखाना तैयार होगा जिसमें इलाके के 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर एडीसनल जिलाशासक सुदीप सरकार, मेदिनीपुर सदर के महकमा शासक निलांजन भट्टाचार्य, जिला परिषद उप सभापति अजित माईति, क्षुद्र एवं कुटीर उद्योग स्थायी कमेटी के कर्माध्यक्ष शैवाल गिरि व अन्य उपस्थित थे। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ही डेबरा में 132/33 केभी गैस इंसुलेटेड सब सेंटर का उद्घाटन राज्य के विद्युत मंत्री शोभनदेव भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्युत मंत्री ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के रथयात्रा आयोजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे यहां बंगाल में तो रथयात्रा खास मौके पर सिर्फ भगवान के लिए निकाला जाता है लेकिन भाजपा के लोग रथयात्रा निकला अपने अाप को ही भगवान समझ ले रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी कर ले लेकिन चुनाव में तृणमूल पिछले बार से भी अधिक सीटों से जीतेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com