एसईआरएमसी पदाधिकारी तुलसीदास ने डीपीआरएमएस का थामा दामन

711
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की के डिवीजनल कार्यालय में एसईआरएमसी के पदाधिकारी वी.तुलसीदास कार्यकर्ताओं संग एसईआरएमसी का दामन छोड़कर डीपीआरएमएस का दामन थामा। इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, जोनल उपाध्यक्ष अजय कर, डिवीजनल समन्वयक श्री हरिहर राव, डिवीजिनल अध्यक्ष गणेश सिन्हा, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार उपस्थित थे। साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा पी. के. पात्रो, ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, किशन कुमार, एन. एस. राव, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, ए. दूबे, बलवंत सिंह, कौशिक सरकार, संतोष सिंह, अवध किशोर, ललित कुमार, संदीप सिंह, श्यामंत, पवन श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे। वी. तुलसीदास ने इस अवसर पर बताया कि एसईआरएमसी में भ्रष्टाचार एवं अराजकता सिर चढ़कर बोल रही है तथा केंद्रीय पदाधिकारीगण कुर्सी की लड़ाई में लगे हुए हैं। इससे कर्मचारियों को नुकसान हो रहा था इसलिए 70 कार्यकर्ताओं के  साथ डीपीआरएमएस का दामन थामा ।  इधर  मेंस कांग्रेस के  ब्रांच 1  सचिव विप्लव राय का कहना है कि तुलसीदास युनियन नियमों का पालन  नहीं  कर रहा था इसलिए उसकी छुट्टी  दी गई थी। प्रहलाद सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनें कर्मचारियों के हितों को ताक पर रखकर सिर्फ गद्दी की लड़ाई में व्यस्त हैं और दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ही एकमात्र ऐसी यूनियन हैं जो मजदूरों के हित में लगातार कार्य करता है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com