खड़गपुर। रविवार की रात बीजेपी बुथ सभापति उत्तम नायक के घर आग लगने की घटना से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर थाना का महिषदा इलाका दहल गया। उत्तम ने बताया कि किसी ने देर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चुपके से उनके घर में आग लगा दी व फरार हो उठा। बाद में आग लगने की घटना महसुस होने पर समय रहते सभी घरवाले घर से बाहर निकल आएं। आग से निकलता धुआं देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे व मिलजुल कर सभी ने आग बुझाया। गनिमत रही कि घटना में कोई हताहत नही हुआ लेकिन उत्तम के घर का सारा सामान आग के हवाले हो गया। घटना पर भाजपा का कहना है कि तृणमूल के गुंडों ने ही इस हरकत को अंजाम दिया है जबकि तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए घटना का दोषी सीपीएम के सर मढ़ दिया है। बाद में घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व हालात का जायजा ले मामले की जांच कर रही है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com