December 5, 2025

भगवान बालाजी का हुआ कल्याणम, बालाजी ने किया नौका विहार, उमड़े श्रद्धालु

0
FB_IMG_1617635206232

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में  भगवान बालाजी का कल्याणम(विवाह) शनिवार की रात संपन्न हुआ इस अवसर पर कुल 30 दंपत्ति विवाह समारोह में शामिल हुए जबकि रविवार की रात मंदिर तालाब में भगवान बालाजी व उसकी पत्नी श्रीदेवी व भूदेवी को नौका विहार कराया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

 

ज्ञात हो कि शुक्रवार को कुमकुम पूजा व शनिवार को मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंदिर कमेटि के अध्यक्ष दामोदर राव ने बताया कि 9 दिनों तक चले पूजा अर्चना विशाखापत्तनम जिले से आए पुरोहित रामानुज आचार्य व उसकी टीम ने किया।

ज्ञात हो कि बीते 45 वर्षों से कल्याणम का आयोजन होता रहा है बीते साल कोविड के चलते कल्याणम देर से व कोविड नियमों के कारण संयमित तरीके से किया गया था। इस अवसर पर आर किशोर श्रीराव, रेड्डी व अन्य सक्रिय रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *