टेनिस बॉल क्रिकेट सुपर लीग 2021 के विजेता हुए मलिंचा एकादश, मलिंचा एकादश ने फाइनल मैच में रेड चिली को 16 रनों से हराया

891
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा और मलिंचा एकादश क्लब के सहयोग से आर्य विद्यापीठ बंगला विद्यालय के मैदान में टेनिस गेंद का सुपर लीग टूर्नामेंट 2021 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में खड़गपुर की बेहतरीन आठ टीमों यथा मलिंचा एकादश, डीपीआरएमएस एकादश, जी एन टी एकादश, रेड चिली तालबगीचा एकादश, बुबु एकादश, रवि एकादश, हिजली यंग एकादश ने भाग लिया।

  • फाइनल मैच मलिंचा एकादश और रेड चिली तालबगीचा एकादश के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल मैच में क्रमशः हिजली यंग एकादश एवं जी एन टी एकादश को हराया। सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच मलिंचा एकादश के साई एवं रेड चिली तालबगीचा एकादश के जलाल थे। फाइनल मैच में रेड चिली तालबगीचा एकादश के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर 96 रन बनाये। मलिंचा एकादश की पारी के चौथे ओवर में जोरदार बारिश होने से मैच में खलल पड़ा। इस समय तक मलिंचा एकादश ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाये थे।

 

  • बारिश के बाद खेल शुरू होने के पश्चात आठवें ओवर में खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। इस समय तक मलिंचा एकादश ने 4 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। इस रोमांचक मैच का फैसला अंत में डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर हुआ और मलिंचा एकादश ने इस फाइनल मैच को 16 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच में अंपायरिंग का कार्यभार मनीष चंद्र झा व के. वेंकेटेश के अनुभवी कंधों पर था। फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच मलिंचा एकादश के श्रीकांत रहे। मलिंचा एकादश को विजेता ट्राफी के साथ 15 हजार रूपये एवं रेड चिली तालबगीचा एकादश को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 12 हजार रूपये दिए गए।
    इस टूर्नामेंट में लिजेन्डरी ट्रॉफी देकर खड़गपुर के 17 नामी टेनिस बॉल क्रिकेटरों यथा चिंगू शर्मा,बिमल राय, अशोक दास, निखिल महाराणा, वी. विजय कुमार, सुदीप बासु, मनीष चंद्र झा, चुन्नु शर्मा, रवि भल्ला, सुमन परिया (टुम्पा), चिन्दु रॉल, एस. वेंकेट राव, के वेंकेटेश, मुकेश, टी. लोकेश्वर राव, बी दोलाई एवं ओमप्रकाश शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मलिंचा एकादश के उभरते खिलाड़ियों को यथा सूरज, साईं एवं तरूण को बेसिक ट्यूटोरियल सेन्टर के मनीषा झा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर इकाई के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर धाम सिंह, बेसिक ट्यूटोरियल सेन्टर के मनीषा झा, समाजसेवी राजकुमार शिवहरे एवं खुशबू शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मलिंचा क्रिकेट टीम के सचिव संजय शर्मा तथा अन्य सदस्यों में गुलु, पुटून, अजय, बूधून, साई, टिल्लू, श्री, सूरज आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
    मीडिया से बात करते हुए संजय शर्मा ने दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ व विशेषकर मनीष चंद झा का इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मनीष जी हमारे प्रेरणा श्रोत हैं और उनका सहयोग हमारे लिए अतुलनीय है। इस पर मनीष चंद्र झा ने प्रतिक्रिया देते हुए संजय शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा व मलिंचा एकादश के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com