खड़गपुर। कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए बंगाल में लागू विधि निषेध 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है जो कि 1 जुलाई तक के लिए था। सरकार ने लोगों को थोड़ी और राहत देते हुए पाबंदियों में अतिरिक्त छूट दी है जो कि 2 जुलाई से लागू होगी मुख्यमंत्री ममका बनर्जी ने इस बात की जानकारी कोलकाता में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होने बताया कि पश्चिम बंगाल में रविवार को 1,836 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,94,949 हो गई जबकि 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गई है. . राज्य में वर्तमान में 21,884 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 14,55,453 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इनमें शनिवार से ठीक हुए 2,022 मरीज शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में अब तक 1,40,61,046 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. रविवार को 2,95,801 लोगों का टीकाकरण हुआ जिससे अब तक टीका ले चुके लोगों की संख्या 2,08,88,441 हो गयी.
ज्ञात हो कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी पार्लर और सैलून सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. सभी स्टाफ और कस्टमर का वैक्सीनेशन जरूरी है, सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सब्जी बाजार खुलेंगे, जबकि दूसरी दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी, 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से 8 बजे तक खोलने की इजाजत होगी, 50 फीसदी यात्रियों के साथ निजी और सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा हांलाकि लोकल ट्रेन बंद रहेंगे, 50 फीसदी कार्यक्षमता के साथ निजी कार्यलय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे.
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com