झीन तालाब फायरिंग मामले में गिरफ्तार शेर खान को चार दिनों की पुलिस हिरासत, जमीन दलाली में वर्चस्वता को लेकरगुटीय संघर्ष के दौरान फायरिंग का आरोप

356
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। झीन तालाब फायरिंग मामले में गिरफ्तार शेर खान को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया । शेर खान को आज खड़गपुर महकमा अदालत मे पेश किए जाने पर उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में जज ने भेज दिया.

 

खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि पुलिस शेर खान से पूछताछ कर मामले की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। आरोप है कि जमीन दलाली में वर्चस्वता को लेकर रामबाबू व शंकर राव गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान दो राउंड फायरिंग का आरोप है। ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर खड़गपुर शहर के भगवानपुर स्थित झीन तालाब में दो गुटों की लड़ाई में सोनू मिश्रा घायल हो गया था जबकि घटना में शेर खान को पुलिस हिरासत में लिया था।

झीन तालाब इलाके में विजय मिश्रा उर्फ सोनू का पोस्ता व शेर खान से भिड़ंत हो गया। बैट से हुई पिटाई से सोनू मिश्रा का सिर फट गया छा जिसके बाद सोनू को चांदमारी अस्पताल में इलाज के बाद सोनू ने खड़गपुर शहर थाना में शेर खान, पोस्ता व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। पता चला है कि बीते कई दिनों से दोनों गुटों में विवाद चल रहा है लोगों का मानना है कि वर्चस्व कायम करने के लिए रामबाबू व शंकर राव के लिए  ये लोग काम करते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com