April 30, 2025

माध्यमिक परीक्षार्थी के दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

0
20210629_013031

खड़गपुर , पिंगला थाना अन्तर्गत मालीग्राम गांव में एक माध्यमिक परिक्षार्थी के साथ दुष्कर्म करने के अारोप में कालिकाकुंडु गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम श्रीमंत दास है.वह कालिकाकुंडु गांव का निवासी है. गौरतलब है कि पीड़ित लड़की इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा देने वाली है.लड़की के अभिभावक फूल की खेती करते है.श्रीमंत उनसे हमेशा रात को फूल खरीदने आता था..रविवार को भी श्रीमंत फूल खरीदने गया था.पीड़ित लकड़ी के अभिभावक रिश्तेदार के घर गये हुये थे.लडकी को अकेला पाकर श्रीमंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. अभिभावक के लौटते ही पीड़ित लड़की ने घटना की जानकारी दी.आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत किया गया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़ित लडकी को मेडिकल जांच के लिये भेजा .पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *