मुनमुन के साथ मिलकर काम करने की हिदायत दी डोला ने रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी डोला, 40 युनिट रकत संग्रहित हुआ आईएनटीटीयूसी के शिविर में

394
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर।  सांसद व आईएनटीटीयूसी के राष्ट्रीयाध्यक्ष डोला सेन ने खड़गपुर की राजनीति में चल रहे कोल्ड वार को विराम देने की पहल करते हुए मुनमुन के साथ मिलकर काम करने की हिदायत दी। डोला आज आईएनटीटीयूसी की ओऱ से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी गोलबाजार टीएमसी पार्टी कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोला ने कहा कि मुनमुन दक्ष संगठक है व पार्टी व संगठन में उसकी भूमिका रही है इसलिए मिलजुल कर काम करें। ज्ञात हो कि मुनमुन के आज कोलकाता में पार्टी के कार्यक्रम में जाने की वजह से कार्यक्रम में नहीं थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

डोला ने कहा कि पूरे राज्य स्तर में इस विकट परिस्तिथि में लोगों के लिए  सबसे आवश्यक रक्त की कमी को दूर करने के लिए टीएमसी के श्रमिक संगठनों द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।अभी तक 30 से भी अधिक रक्त दान शिविरो में 2000 से भी अधिक लोगों ने रक्त दान कर दिया है।कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भुमिका निभाने वाले खड़गपुर शहर तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस अध्यक्ष तपन सेनगुप्ता ने कहा कि डोला के निर्देश में कोविड काल में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 युनिट रक्त संग्रह किए गए रक्त दान गोल बाजार के रविन्द्र इंस्टिट्यूट में आयोजित रक्त दान शिविर का उदघाटन राज्य सभा की सांसद तथा सर्व भारतीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अध्यक्ष डोला सेन किया।

इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के नपा प्रशाशक प्रदीप सरकार, जिला तृणमूल कांग्रेस ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष  निर्मल घोष, पूर्व नपाध्यक्ष जौहर लाल पाल, पूर्व उप नपाध्यक्ष रबि शंकर पांडे शेख हनीफ, युवा तृणमूल अध्यक्ष  असित पाल, जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव सोनू सिंह, टीएमसी नेता पार्थ मुखर्जी, छात्र परिषद के आकाश, आशीष चक्रवर्ती, सुनील सोनकर, कार्तिक, प्रमोद, शेख शमशेर, , देबयानी, टीएमसी की शहर महिला अध्यक्ष सुमीता दास, सरस्वती।

Dola instructed leaders to work with Munmun

Dola inaugurated the campt, 40 units of blood was collected in the INTTUC camp

Kharagpur. MP and National President of INTTUC Dola Sen, taking the initiative to stop the ongoing cold war in Kharagpur politics, instructed the leaders to work with Munmun. Dola inaugurate the blood donation camp organized by INTTUC. Addressing the program organized near Golbazar TMC party office, Dola said that Munmun was an efficient organizer and played an important role in the party so work together. Tmc sources said Munmun was in Kolkata today, so he was not in the program. Dola said  camps are being organized by INTTUC to overcome the shortage of blood. Till now more than 2000 in more than 30 blood donation camps. Kharagpur town Trinamool Trade Union Congress President Tapan Sengupta, played a key role in organizing the program, said that under Dola’s instructions, the camp was organized during the covid period in which a total of 40 units of blood were collected. Veteran Tmc leader rabi Shankar pandey, Jahar Lal Pal, Sheikh Hanif, Youth Trinamool President Asit Pal, District Trinamool Youth Congress Secretary Sonu Singh, TMC leader Partha Mukherjee, Akash of CP Ashish Chakraborty, Sunil Sonkar, Kartik, Pramod, Sheikh Shamsher , TMC’s city women president Sumita Das, Saraswati & others were present.

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com