खड़गपुर के कंटेनमेंट जोन में ड्रोन से रखी जा रही है नजर, मेदनीपुर नगर पालिका के 2  और वार्ड व  घाटाल के कुछ इलाके कंटेनमेंट जोन 16 जुलाई तक के लिए घोषित

314
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मनोज कुमार साह:- खड़गपुर के कंटेनमेंट जोन में ड्रोन से रखी जा रही है नजर मेदनीपुर नगर पालिका के 2  और वार्ड व  घाटाल के कुछ इलाके कंटेनमेंट जोन 16 जुलाई तक के लिए घोषित किया गया है। इधर  खड़गपुर शहर के 5 वार्डों में 8 तारीख से कंटेनमेंट जोन शुरू हो गए हैं। और IIT परिसर, खड़गपुर के उन पांच वार्डों में से किसी को भी उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गुरुवार की सुबह सुरक्षा गार्डों ने परिसर के चारों प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी करनी शुरू कर दी। जो लोग परिसर में प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें यह प्रमाण दिखाने के लिए कहा जाता है कि वे खड़गपुर नगरपालिका क्षेत्र के 5 नियंत्रण क्षेत्रों के निवासी नहीं हैं। हालांकि पहले दिन ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं होने की सूचना देने में थोड़ी राहत मिली। लेकिन शुक्रवार से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बिना वोटर आईडी कार्ड या वार्ड का उल्लेख करने वाले पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश न करें। खड़गपुर नगर पालिका के वार्ड 13, 15, 31, 32 और 35 के निवासी 15 जुलाई तक परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। केवल आपातकालीन विभाग से जुड़े स्थायी या अस्थायी कर्मचारियों को छोड़कर। ऐसे में संबंधित विभाग अस्थायी कर्मियों के लिए विशेष गेट पास जारी करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com