मलिंचा सुपर मार्केट व्यवसायी समिति की अध्यक्षा बनी हेमा चौबे, कमेटि में प्रदीप गुट का कब्जा मुनमुन की हुई छुट्टी

529
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। मलिंचा सुपर मार्केट व्यवसायी समित की अध्यक्षा हेमा चौबे को चुना गया है जबकि कमेटि में प्रदीप गुट का कब्जा हो गया है पूर्व अध्यक्ष मुनमुन की छुट्टी कर दी गई है। ज्ञात हो कि मलिंचा सुपर मार्केट व्यवसायी समिति की वार्षिक बैठक मंगलवार को सुपर मार्केट प्रांगण में हुई। इस अवसर पर हेमा चौबे को नया अध्यक्ष चुना गया है जबकि निवर्तमान अध्यक्ष देबाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन नदारद रहे। समिति के महासचिव सुमन राय ने कहा कि दिसंबर 20 में ही पुराने कमेटि का कार्यकाल समाप्त हो चुका था पर कोविड के कारण सात महीने की देर हो गई। चूंकि तीन वर्ष का कार्यकाल पुराने कमेटि का समाप्त हो चुका था व ज्यादातर व्यवसायी हेमा चौबे को नया अध्यक्ष बनाने के पक्षधर थे इसलिए उसे निर्विरोध चुना गया। ज्ञात हो कि मुनमुन एजीएम में आमंत्रित भी नहीं थे मुनमुन का कहना है कि दुकानदारों का अपना फैसला है मुझे मामले में विशेष रूचि भी नहीं है। सुमन ने बताया कि लगभग 50 दुकानदारों में ज्यादातर लोग समिति के सदस्य है व लगत्रग 40 लोग आज की बैठक में उपस्थित थे।

 

सुमन ने बताया कि पूजा के पहले वार्षिक रक्तदान शिविर होगा पौर प्रशासक प्रदीप सरकार ने गरीबों को वस्त्रदान देने का प्रस्ताव किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। हेमा चौबे ने बताया कि वे वार्ड 14 से जुड़ी रही है आज  वयवसायियों से परिचय हुआ जल्द ही वे दुकानदारों को लेकर उसके समस्याओं को लेकर बैठक करेगी। 9 सदस्यीय कमेटि में रंजन बाड़ुई के साथ सुब्रत दे को उपाध्यक्ष बनाया गया है।जबकि मंटा कोषाध्यक्ष व अंकित अग्रवाल,संजय शील, संजय कुमार व विवेक आचार्य भी 9 सदस्यीय कमेटि में शामिल है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com