खड़गपुर। गणेशोत्सव के अवसर पर इस बार खड़गपुर के शाइन स्टार क्लब की ओर से आयोजित गणेश पूजा में बनाए गए 211 किलो का लड्डू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 20 खरीदा गुरुद्वारा के समीप बने पंडाल में यह लड्डू को रखा गया है। जहां पर पूजा का उद्घाटन खड़गपुर पौरसभा के प्रशासक प्रदीप सरकार ने किया। क्लब अध्यक्ष सौरव गुप्ता ने बताया कि दस साल पहले 100 किलो वजन के लड्डू के साथ गणेश पूजा की शुरुआत हुई थी। फिर धीरे-धीरे लड्डू का वजन 150, 175 करके हर साल बढ़ता ही गया व इस साल 211 किलो का लड्डू भगवान को चढ़ाया गया है। जिसकी लागत करीब 40 हजार रुपए आई है। क्लब के सदस्यों ने कहा कि अगर बाप्पा ने चाहा तो अगले साल लड्डू का वजन 250 किलो कर दिया जाएगा।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com