138 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण, 38 का मोतियाबिंद आपरेशन 

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के पोर्टरखोली में पतित पावन संघ परिसर में वार्ड संख्या 21 के कोआर्डिनेटर जगदंबा गुप्ता की ओर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जगदंबा गुप्ता ने बताया कि कुल 138 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से 38 लोगों का रोटरी आई हास्पिटल मेदिनीपुर में मोतियाबिंद आपरेशन किया जा रहा है।  इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, चेयरमैन प्रदीप सरकार व अन्य उपस्थित थे।

food distributed org by kharagpur Garib Nawaz Foundation at some place of Kharagpur

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *