खड़गपुर। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के आंकड़ों में फिर बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में जिले में 23 नए कोरोना के मरीज सामने आए है जिनमें से सबसे ज्यादा 15 मरीज खड़गपुर शहर से है वहीं मेदिनीपुर से 3 घाटाल से 3 गढ़बेत्ता से 2 कोरोना के मरीज मिले है।
वहीं राज्य की बात करें तो पिछले 24 घंटों में पुरे राज्य में लगभग 33 हजार जांच किए गए नमूनों में से 726 लोग पाजिटिव हुए है। वहीं बीते एक दिन में 9 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड नियमों में सख्ती लाने पर विचार कर रही है। जिसके तहत राज्य के मुख्यसचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने पुलिस को दोबारा नाईट कर्फ्यू लगाने को कहा।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com