खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मोहनपुर थाना के पुरुनिया गांव से एक गृहवधु को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल उस गृहवधु व उसके प्रेमी का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस को शक है कि गृहवधु के भागने में उन दो लोगों ने मदद की है जिसके कारण दोनों को गिरफ्तार किया गया। अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें पुछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस हिफाजत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को पुरुनिया गांव के एक शख्स ने मोहनपुर थाने में अपनी पत्नी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई थी व आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी पत्नी को फुसलाकर भगा ले गया। इस काम में दो और लोगों ने उनकी मदद की है। शख्स ने बताया कि युवक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी ने घर के जेवर व गहने भी साथ ले गई।
इधर दूसरी एक नाबालिगा के अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने बेल्दा थाना के अर्जुनी इलाके से शेख. इम्तियाज नामक एक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से जज ने उसे पुछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते 27 नवंबर को नाबालिगा के पिता ने शेख. इम्तियाज के खिलाफ थाने में बेटी को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार किया व अब उससे पुछताछ कर नाबालिग का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com