खड़गपुर। परीक्षा से एक दिन पहले ही दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला सुप्रिय घोष नामक छात्र स्कुल के हॉस्टल से लापता हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के डर से छात्र हॉस्टल से भाग गया है। घटना मोहनपुर थाना के महेंद्र नाथ हाई स्कूल की है। पता चला है कि केशियाड़ी थाना के डाबरा इलाके का रहने वाला सुप्रिय महेंद्रनाथ हाई स्कुल के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करता था। शुक्रवार यानी आज से स्कुल में टेस्ट होना था लेकिन इससे पहले ही कल शाम से वह स्कुल से लापता हो गया। रात को काफी देर तक ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर स्कुल प्रशासन ने परिजनों को खबर दी। बाद में आज उसके पिता स्कुल आकर मोहनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि हो सकता है कि परीक्षा के डर से वह भाग गया है और वह वापस आ जाएगा लेकिन इधर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com