बसों के किराए में वृद्धि व इंटरनेट पैक के दाम बढ़ने को लेकर छात्रों ने किया सड़क अवरोध

284
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। लाकडाउन के बाद बसों के किराए में वृद्धि व इंटरनेट पैक के दाम बढ़ने को लेकर आज वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई की ओर से खड़गपुर शहर के इंदा इलाके में सड़क अवरोध किया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार महिलाओं को तो लक्ष्मी भण्डार योजना के तहत पैसे दे रही है लेकिन छात्रों के बारे में कुछ नही सोच रही है। बसों में सफर कर कालेज व स्कुल जाने वाले छात्रों को किराया बढ़ने की वजह से दिक्कत हो रही है। वहीं कोरोना काल में ज्यादातर पढ़ाई अब आनलाइन के माध्यम से हो रही है ऐसे में इंटरनेट पैक के दाम बढ़ने से छात्रों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया हेै। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि सरकार को छात्रों के लिए कुछ ऐसी योजना लानी चाहिए जिससे कालेज जाते समय आई कार्ड दिखाने पर उनका किराया कम या माफ हो सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों में बसों का किराया कम न हुआ तो उनके संगठन की ओर से राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com